यहां दबंगों ने की कई राउंड फायरिंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
रुद्रपुर। बीती रात करीब एक बजे एक युवक से आपसी कहासुनी के बाद हुए विवाद के चलते आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने भूरारानी में कई राउंड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। दबंगों ने एक जगह पर नहीं बल्कि कई जगहों पर की। दबंग हाथों में तलवार, लाठी और तमंचे से लेस थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात सामने आई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस घटना की जानकारी क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मोहनखेड़ा ने पुलिस को देनी चाही,घटना की सूचना पुलिस को देते हैं लेकिन पुलिस नहीं मिली,इसके बाद में लगातार 112 पर कई बार फोन कर गोली की सूचना दी। गांव के लोगों की मानें तो। पुलिस कितनी गंभीर होती है कि एक चीता बाईक पर दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव वालों से घटना की जानकारी लेने के बाद फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल फायरिंग करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इधर पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वालों की तलाश की जा रही है।
पूर्व पार्षद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
इंसेट पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा का कहना है कि लगातार पुलिस को फोन करते रहे कि भूरारानी इलाके में गोलियां चली है इसके बावजूद पुलिस काफी देरी के साथ पहुंचे। बदमाशों की मनसा मामूली कहासुनी के चलते एक युवक से हुए विवाद में उसकी हत्या करना था। बताया कि फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर इलाके में घूमते हुए दिखाई दे रहे है