मर्ची जाली के समीप करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत एक घायल

भीमताल: सोमवार को छोटा कैलाश मोटर मार्ग में मर्ची जाली के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन चालक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार अमृतपुर से सामान लेकर एक वाहन छोटा कैलाश को रवाना हुआ। वाहन मर्चि जाली के समीप पहुंचा ही था कि वाहन में तकनीकी खराबी आने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। आस पास के लोग व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीमताल पुलिस को भी सूचना दी गई । सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने बमुश्किल तीनों को वाहन से बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार हादसे में मृतकों की शिनाख्त 70 वर्षीय विशन दत्त पांडे निवासी भौर्सा व मनीष पडलिया पुत्र खीमानंद निवासी बानना के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वाहन चालक धीरज पुत्र कांतिबल्लभ 25 वर्षीय को उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक वाहन का उपकरण क्रास टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया।

webtik-promo

Related Articles