भतीजे ने चाची को मारा चाकू, हालत गंभीर, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
हल्द्वानी शहर में दिन पर दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला कुल्यालपुरा क्षेत्र का है. जहां कलयुगी भतीजे ने जमीनी विवाद के चलते चाची को चाकू मार दिया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर दिया है.घटना सोमवार की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा सिटी सेंटर के पास कुल्यालपुरा क्षेत्र में कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची के जमीनी विवाद को लेकर चाकू मार दिया. महिला की हालत गम्भीर बनी हुई हैं. आसपास के लोग आनन-फानन में महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे.घटना की सूचना पर एसपी सिटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जिसके चलते आरोपी ने अपनी चाची को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया