बस में सामूहिक दुष्कर्म मामले में हुआ बड़ा खुलासा,पढ़े खबर
राजधानी देहरादून में आईएसबीटी परिसर में बस के अंदर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराते समय किशोरी ने अपनी आपबीती बताई. इस दौरान खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ पूर्व में भी मुरादाबाद में दुष्कर्म हो चुका है. जिसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया है.
किशोरी के साथ मुरादाबाद में पहले भी हुआ था दुष्कर्म
बता दें किशोरी मानसिक रूप से कमजोर है. मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराते समय किशोरी ने आपबीती बताई. इस दौरान जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ मुरादाबाद में पूर्व में भी दुष्कर्म हो चुका है. हालांकि पुलिस को ये नहीं पता चल पाया है की उसके साथ दुष्कर्म किसने और कब किया है. पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया है.
जांच की जा रही है की किशोरी के साथ पूर्व में किसने और कहां दुष्कर्म किया था. पुलिस ने पांचों आरोपियों को दो दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान पूरा क्राइम सीन दोहराएगी. पीड़िता को बस में दिल्ली से लाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को वहां से ले जाकर पूरा मैप बनाया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र करेगी.
बता दें 12 अगस्त की देर रात को आईएसबीटी में 16 साल की किशोरी बदहवास हालत में मिली थी. गार्ड की सूचना पर सीडब्ल्यूसी की टीम बच्ची को अपने साथ बाल कल्याण गृह लेकर गई थी. जहां पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके साथ बस में कई लोगों ने दुष्कर्म किया है. तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है