गृह मंत्री के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला

पुतला दहन

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीम रावत अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। देहरादून में आज कांग्रेस ने अमित शाह का पुतला फूंका।

कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिये विवादित बयान पर देश के साथ ही उत्तराखंड राज्य में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस देशभर में इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है। देहरादून में आज सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस्ले हॉल चौक देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला दहन किया है।

गृह मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

दून में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपने बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही ऐसा ना करने पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए

webtik-promo

Related Articles