केदारनाथ : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का आज सीएम करेंगे हवाई सर्वेक्षण, स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे


केदारनाथ नें बादल फटने की घटना के कारण भारी नुकसान हुआ है। रेस्क्यू पांच दिनों बाद भी जारी है। अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।


मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अब से कुछ ही देर में सीएम धामी शेरसी हिमालयन हैलीपैड रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। सीएम सोनप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वो स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

रेस्क्यू के दौरान लिंचोली से एक और शव बरामद
केदारनाथ में जिदंगी बचाने की जद्दोजहत जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पांचवे दिन लिंचोली से एक और शव बरामद हुआ है। बता दें कि बीते पांच दिनों में अब तक 11,775 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। सोमवार को पैदल और हेली सेवा द्वारा 1401 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

webtik-promo

Related Articles