UCC समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट, बताया कब होगा लागू

UCC यूसीसी

यूसीसी समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंप दिया है. सीएम धामी ने ऐलान किया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यूसीसी लागू कर दिया जायेगा.

UCC समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट

शुक्रवार को सचिवालय में यूसीसी समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नियमावली का ड्राफ्ट सौंपा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर UCC लागू कर दिया जायेगा. सीएम ने कहा उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा. सरकार अब नियमावली का अध्यन्न करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा यूसीसी सबकी समानता के लिए है. किसी को इससे घबराने की जरुरत नहीं है.

जनता ने तोड़े सालों पुराने मिथक

बता दें सीएम धामी ने विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले उत्तराखंड की जनता से प्रदेश में यूसीसी लागू करने का वायदा किया था. सीएम ने कहा यूसीसी का श्रेय राज्य की जनता को जाता है, जिन्होंने उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया. मुख्यमंत्री ने कहा इस बार चुनाव में जनता ने सालों से चले आ रहे मिथक तोड़े, सरकार रिपीट हुई. सीएम ने जानकारी नेते हुए बताया कि यूसीसी की नियमावली चार भाग में है. जल्द ही मंत्रिमंडल की बैठक होगी और विचार विमर्श कर यूसीसी को लागू किया जायेगा.

राष्ट्रपति से मिली UCC को मंजूरी

सीएम ने कहा कर्मचारियों को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है. सबको एक समान न्याय, समानता मिले और महिलाएं सशक्त बने यही हमारा प्रयास है. सीएम ने कहा उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा. हमने जो संकल्प लिया था वो पूरा किया है. बता दें सेवा निवृत न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्ष में कमेटी गठित हुई. 7 फरवरी 2024 को विधेयक विधानसभा से पास हुआ. जिसके बाद 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति से यूसीसी को मंजूरी मिली. इसके बाद नियमावली और क्रियान्वयन के लिए पूर्व सीएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ

webtik-promo

Related Articles