Suryakumar Yadav के इस कैच ने बदला मैच का रूख, टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब किया अपने नाम



IND vs SA Final: भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर T20 World Cup 2024 का खिताब अपने नाम कर दिया। बता दें कि कल यानी 29 जून को बारबाडोस ब्रिज टाउन केनिंग्सटन ओवल मैदान में फाइनल मैच खेला गया था। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली।


ऐसे में एक बार को लग रहा था कि साउथ अफ्रीका ये मैच आसानी से जीत जाएगी। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने टीम को लगभग जीत की तरफ ले ही गए थे। जिसके बाद हेनरिक क्लासेन को हार्दिक ने अपना शिकार बनाया। लेकिन मैच का रूख तब बदला जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा।

हेनरिक-डेविड टीम को जीत की तरफ ले गए
T20 World Cup 2024 फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें टीम ने सात विकेट खोकर 176 रन बोर्ड पर लगाए। जिसमें विराट कोहली और अक्षर पटेल की बेहतरीन 76 और 47 रनों की पारी की बदौलत टीम ने ये स्कोर बोर्ड पर लगाया।

ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआत में ही झटके लगे। टीम ने शुरुआत में ही तीन विकेट गवा दिए। जिसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों टीम को लगभग जीत की तरफ ले ही गए थे।

Suryakumar Yadav के कैच ने बदला मैच
इसी बीच हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए। जहां उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया। पंत ने स्टंम के पीछे से कैच लपका। इस विकेट से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। लेकिन अभी भी डेविड मिलर क्रीज पर थे। साउथ अफ्रीका को छह गेंदों में 16 रनों की जरूरत था।

ऐसे में हार्दिक ने फुलटोस गेंद मिलर को दी। जिसमें मिलर ने छक्के के लिए बल्ला घुमाया। बॉल बाउंड्री की ओर तो गई लेकिन सूर्यकुमार ने हवा में उड़कर कैच पकड़ा। उन्होंने बाउंड्री से कैच को अंदर की ओर धकेला और कैच पकड़ा। ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था। अगर वो कैच ना पकड़ते तो ये छक्का होता। ऐसे में इसी कैच की बदौलत टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी

webtik-promo

Related Articles