Independence Day : देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण


देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ने ध्वजारोहण किया।


स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। सीएम धामी ने सभी देश प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की लिए शपथ भी दिलाई।

उन्होंने देश की आजादी और मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।

विकसित भारत के संकल्प में हम सबको देना है योगदान
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हम सबको अपना योगदान देना है। उत्तराखंड इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी एसडीजी रिपोर्ट में उत्तराखण्ड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

webtik-promo

Related Articles