IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें



उत्तराखंड में आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मेघ बरसने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश के तीव्र दौर की संभावना है. जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

बदरीनाथ हाईवे बंद
वहीं बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल भूस्खलन जोन में मलबा आने और दलदल होने से हाईवे में आवाजाही बंद हो गई है गया. बता दें मंगलवार रात करीब दस बजे से हाईवे बंद है. प्रशासन की ओर से वाहनों को कर्णप्रयाग- पोखरी से रुद्रप्रयाग ओर हल्के वाहनों को कर्णप्रयाग- सरमोला- गौचर से डायवर्ट किया जा रहा है. बीआरओ की टीम नन्दप्रयाग और चटवापीपल के पास सड़क मार्ग खुलवाने का कार्य कर रही है

webtik-promo

Related Articles