स्कूटी और बुलेरो की जोरदार भिड़ंत,हादसे में पांच लोग घायल

मानेश्वर में स्कूटी और बुलेरो की भिड़ंत, हादसे में पांच लोग घायल

लोहाघाट-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मानेश्वर के पास स्कूटी और बुलेरो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कूटी सवार और बुलेरो में सवार पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चंपावत से लोहाघाट की ओर आ रहा स्कूटी सवार लोहाघाट निवासी ललित मुरारी (39) की सामने से आ रहे बुलेरो से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक उछलकर सामने से आ रहे कैंटर की चपटे में आ गया. स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही बुलेरो में सवार चालक समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों की पहचान ललित मुरारी (39) निवासी लोहाघाट (स्कूटी सवार), सतीश चंद बोलेरो चालक (38), हेम पाठक (47), कमला पाठक (45), ललित पाठक (42) के रूप में हुई है. ये सभी लोग लोहाघाट निवासी बताए जा रहे हैं

webtik-promo

Related Articles