हल्द्वानी में मूर्ति खंडित मामले में पुलिस ने की आरोपी पर यह कार्रवाई

हल्द्वानी। यहां पर कल देर रात सिंधी चौराहे के पास भक्त प्रहलाद की मूर्ति टूटने का मामला सामने आया था जिसके बाद से मामला तूल पकड़ता गया और हिंदूवादी संगठन के द्वारा जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया।बता दे कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की सवा फिट की मूर्ति को खंडित होने की घटना को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया।

वहीं आज मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता के साथ कार्रवाई को अमल में लाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

जहां एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि कल रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हीने बताया आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। आरोपी सोनू कुमार टेंट हाउस कर्मी है जो साजसज्जा का काम करता है। मूल रूप से सोनू कुमार दरभंगा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वही मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया की जन भावनाओं को देखते हुए होलिका ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जा रहा है इसके आदेश जल्दी जारी कर दिए जाएंगे

आज होलिका ग्राउंड के पास भक्त प्रहलाद की मूर्ति को खंडित होने को लेकर जमा हुए लोगों के बीच सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे।

webtik-promo

Related Articles