11 ग्यारह निर्धन कन्याओं का विवाह हीरा नगर उत्थान मंच गोलज्यु मन्दिर के प्रांगण में पूरे रिती रिवाज से सम्पन्न
हमारी संस्था साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा अग्रवाल ओटोजोन के सौजन्य से आज 13-12-2024 को 11 ग्यारह निर्धन कन्याओं का विवाह हीरा नगर उत्थान मंच गोलज्यु मन्दिर के प्रांगण में पूरे रिती रिवाज से सम्पन्न किया गया, जिनमें निम्नलिखित जोडे शामिल हुए सपना संग पवन, प्रीति संग आनन्द कुमार, शिवानी संग योगेश, पार्वती संग अंकित बबिता संग , चम्पा संग गौरव, मनीषा संग आकाश मौर्य,, प्रियंका संग दीपक राधा संग शक्तिमान, सोनम संग रविन्द्र, उन सभी जोड़ों को पारिवारिक उपयोग के लिए दैनिक उपयोग हेतु सभी वस्तुएं
पलंग ,गददे चादरें कम्बल, ,प्रेशर कुकर , भगौने ,थालियां गिलास कटौरियां ,लोटे,पराद तथा रसोई मे उपयोग होने वाले समस्त बर्तन उपलब्ध कराये साथ ही शादी के कपड़े लहैन्गे ज्वैलरी, मुकुट, साड़ियां एक एक दर्जन प्रत्येक जोड़े को साड़ियां भी भेंट किये गये । साथ ही भोजन पानी की उचित व्यवस्था किया गया। ये सभी कन्याएं आस पास हल्द्वानी,बाजपुर कटघरियां,कालाढूंगी गोलापार यहां तक मुरादाबाद तक क्षेत्र की भी थी।जिन्मे से कुछ कन्याओं के मांता पिता का समय से पूर्व शाया छिन गया तथा कुछ की स्थिति ठीक नहीं है। हमारी संस्था लगातार हर वर्ष ये कार्य करते रहती है। इस शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपाध्यक्ष दया विनवाल सचिव हेमा मेलकानी कोषाध्यक्ष गीता कार्की, लीला मनराल,हेमा चिलवाल, रमेश चन्द्र,
,विमला कान्डपल , लीला कोठारी, पुष्पा उप्रेती, बिना पाठक,ममता जोशी, कन्चन शर्मा, मधु विष्ट,, गीता पन्त, आशिर्वाद देने पहुंचे विधायक सुमित हृदेश,राजिव अग्रवाल,पूर्व पार्षद शोभा विष्ट, आशा दर्मवाल, बसन्ती पाठक, आदि सभी का सहयोग रहा।
हमारे इस कार्यक्रम से सभी जोडे अत्यंत प्रसन्न व ख़ुश थे। जिन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।