हल्द्वानी बिग ब्रेकिंग- भाजपा के अंदरूनी विरोध के चलते प्रतिष्ठित व्यापारी नवीन वर्मा की जॉइनिंग टली
हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है हल्द्वानी के नगर निगम में मेयर के आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग में जहां उत्साह देखा जा रहा था वही मुख्य विपक्षी पार्टी के समर्थक रहे नवीन वर्मा के भाजपा में जाने और उनके आज दोपहर बाद सदस्यता लेने की खबरों से जहां हल्द्वानी का तापमान चढ़ गया था। वही खबरें निकलकर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी पदाधिकारियों के विरोध के चलते पार्टी को बैक फुट पर आना पड़ा और नवीन वर्मा की जॉइनिंग का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है ।।
वही ऐसा लग रहा है कि ओबीसी के आरक्षण को लेकर हल्द्वानी के बड़े नेताओं में भारी विरोध है लेकिन संगठन और सरकार के विरोध के लिए किसी ने मुंह नहीं खोला।
नगर निगम के आरक्षण विज्ञप्ति निकालने के बाद कांग्रेसी नेता नवीन वर्मा के भाजपा नेताओं के साथ संपर्क होने के साथ ही जिस तरह से उनके समर्थकों ने उनके भाजपा में शामिल होने की सूचनाओं फेसबुक के माध्यम से प्रसारित किया।
उसका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अन्य पिछड़ा वर्ग की पदाधिकारियो ने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें अन्य पार्टी से लाया गया कैंडिडेट किसी भी स्तर से मंजूर नहीं होगा। इसके बाद भाजपा संगठन की जमीन हिलती हुई देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फिलहाल नवीन वर्मा की जॉइनिंग को टाल दिया है।
वही इस संबंध में जब भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री से उनकी जॉइनिंग के चलने के बारे में पूछा गया तो दोनों में इस बारे में स्पष्ट बोलने से इनकार करते हुए कहा कि आज वन मंत्री कॉर्बेट में एक कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आ रहे हैं इसलिए संगठन उनके कार्यक्रम में व्यस्त है ।
लेकिन सूत्र यह बता रहे हैं कि संगठन ने फिलहाल इस कार्यक्रम से दूरी बना लिए और कार्यकर्ताओं का जवाब संगठन के ऊपर भारी पड़ा जिसकी वजह से फिलहाल कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नवीन वर्मा की जॉइनिंग टल गई है ।