हल्द्वानी-बरसाती नाले में बह बच्चे का मिला शव


हल्द्वानी।यहां पर 7 साल का बच्चा इंदिरा नगर के बरसाती नाले में बह गया था।जिसको ढूंढने के लिए स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार खोज भी जा रही थी जिसको लेकर आज उनकी तलाश पूरी हुई। आज बच्चे का शव सूखी भगवानपुर के नहर में मिला है।प्रशासन द्वारा आपदा मद से नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी,फिलहाल मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है

webtik-promo

Related Articles