हरियाणा में रेल हादसा: चलती मालगाड़ी से गिरे 10 कंटेनर, दिल्ली-चंडीगढ़ रेवले रूट बाधित, तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
करनाल: हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह ट्रेन हादसा हो गया. खबर है कि तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 10 कंटेनर गिर गए. ये कंटेनर करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में बिखरे हुए हैं. कंटेनर के गिरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है.
करनाल में रेल हादसा
रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. जब ट्रेन करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो चलती ट्रेन से अचानक 10 कंटेनर पटरी पर गिरकर बिखर गए. जिसके चलते दोनों तरफ की रेलवे लाइन बाधित हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर
फिलहाल पटरी पर बिखरे कंटेनरों को हटाने का काम किया जा रहा है. ये घटना सुबह करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली के कई पोल टूट गए हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अनुमान है कि ट्रैक और रेलवे बिजली पोल ठीक होने में काफी समय लग सकता है. तब तक इस रूट पर रेल सेवा बंद रहेगी.
रेल यातायात ठप
इस रेल हादसे के बाद से चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित हो गया. आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि उनको तेज गड़गड़ाहट की आवाज आई. जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो रेलवे लाइन पर कंटेनर बिखरे हुए मिले. करीब 1 किलोमीटर तक ये कंटेनर गिरे हुए हैं. मौके पर पहुंचे हरियाणा पुलिस के जवान ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल किसी की जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है