सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं


सीएम धामी ने रविवार को काठगोदाम के सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही आम लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में सभी लोगों से बेहद सादगी और अपनेपन से मुलाकात की. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं और लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से सीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है. जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए. समस्याएं सुनने के बाद सीएम धामी घोड़ाखाल मंदिर के लिए हुए रवाना हो गए

Ad
webtik-promo

Related Articles