सीएम धामी ने किया किसान मेले का शुभारंभ, बोले किसानों के उत्थान में जुटी है डबल इंजन की सरकार

सीएम धामी ने किया पंतनगर में किसान मेले का शुभारंभ,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कृषि विश्विद्यालय में आयोजित 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया. कार्यक्रम में सीएम ने किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की.

सीएम धामी ने किया पंतनगर में किसान मेले का शुभारंभ,

मुख्यमंत्री धामी ने कहा डबल इंजन की सरकार किसानों के उत्थान में जुटी हुई है. इसके लिए राज्य सरकार नई-नई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. सीएम ने किसानों के विकास में कृषि विश्वविद्यालय की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने कहा विवि का हरित क्रांति में बड़ा स्थान है. किसान मेलों की किसानों की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जहां वे नई खेती की तकनीकों से रूबरू होते हैं.

कृषि का बड़ा कुंभ है किसान मेला

सीएम धामी ने कहा कि किसान मेला कृषि का बड़ा कुंभ है. जो किसानों को उन्नतिशील बनाने में मदद करता है. सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किसानों के लिए मंजूर की गई 14 हजार करोड़ रुपए की सात योजनाओं का भी उल्लेख किया. सीएम ने बताया कि राज्य में किसानों की उन्नति के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. जैसे कीवी और एप्पल मिशन की शुरुआत की है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है.

webtik-promo

Related Articles