सर्राफा एवं स्वर्णकार ऐसोसिएशन की पिप्लेश्वर महादेव मन्दिर सभाार में सम्पन्न

हल्द्वानी सर्राफा एवं स्वर्णकार ऐसोसिएशन की एक आम सभा आज दिनांक 30 सितम्बर 2024 को पिप्लेश्वर महादेव मन्दिर सभाार में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के संरक्षक श्री नवीन वर्मा (व्यापार मण्डल) संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल, संरक्षक श्री नवीन वर्मा ने आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि पिछले तीन वर्षों से चल रही कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अतः इस आम सभा के माध्यम से नयी कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव आना है सभी सम्मानित सदस्यों ने इस सन्दर्भ में राय व्यक्त कि सदन में उपस्थित सर्राफा एवं स्वर्णकार ऐसोसिएशन के सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारिणी की कार्य प्रणाली को देखते हुए उन्हें ही पुनः एक सत्र और मौका दिया जाने का प्रस्ताव रखा सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से प्रस्ताव का ध्वनि मत से स्वागत किया इस तरह सर्राफा एवं स्वर्णकार ऐसोसिएशन, हल्द्वानी के अध्यक्ष पद पर श्री हेमप्रकाश वर्मा, महामंत्री श्री उपाध्यक्ष श्री दयाम सिंह मेहन यज्ञ प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्रकिशोर शर्मा, उपाध्यक्ष श्री माणिक बाबर, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा, सचिव श्री सज्जन वर्मा, श्री राजीव भोसले, श्री मुकेश खण्डेवाल, श्री राजू पावणे, संगठन मंत्री श्री पवन वर्मा, प्रचार मंत्री श्री सतीश भोला सर्व मत से निर्विरोध निर्वाचित किये गये। संरक्षित मंडल की ओर से नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनसे अनुरोध किया गया कि वह अपने तीन साल के आगामी कार्यक्रम भी सभी सदस्यों को भेजेगे सदन में एक महत्तवपूर्ण प्रस्ताव आया कि कुछ व्यापारी निर्धारित गोल्ड रेट से कम रेट में अपना सामान बेच रहे हैं। ऐसे व्यापारियों से ग्राहकों को सचेत रहने के लिए कहा जाये क्योंकि इस प्रकार के लोगों से गोल्ड की खरीददारी करने में गुणवक्ता पर फरक पड़ता है। सदन में उपस्थित सभी व्यपारियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया।

Ad
webtik-promo

Related Articles