सड़क पर रपटा स्कूटी सवार, एंबुलेंस के अभाव में तोड़ा दम,पढ़े खबर
हल्द्वानी:शनिवार देर शाम भवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमताल से भवाली जा रहे स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई जिससे स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.लोगो ने घायलों को इसी तरह से सीएचसी भवाली पहुँचाया जहां हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा गया लेकिन रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार हिमांशु निवासी डोब ल्वेशाल, विवेक पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी डोब ल्वेशाल भीमताल से भवाली अपने निजी काम से जा रहे थे.इस दौरान फरसौली क्षेत्र के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गई.आस पास के लोगो ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन 1 घण्टे तक एम्बुलेंस नही आने से घायलों को अस्पताल नही पहुँचाया जा सका. स्थानीय लोगों के मुताबिक अल्मोड़ा को जा रही एक एम्बुलेंस में दोनों घायलों को सीएससी भवाली भेजा गया.
सीएससी में दोनों का काफी देर तक इलाज चला. वहां भी 108 सेवा में चालाक नहीं होने के चलते घायलों को नहीं ले जाया गया इस दौरान दोनों घायल काफी देर तक अस्पताल में ही तड़पते रहे. इसके बाद लोगों में आक्रोश देखा गया स्थानीय लोगों ने सीएमओ नैनीताल को फोन कर एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को इसी तरह से हल्द्वानी भेजा गया जहां एंबुलेंस में ले जाते हुए घायल विवेक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
सामाजिक कार्यकर्ता पवन रावत ने कहा कि भवाली में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है पूर्व में भी कई घटनाएं सामने आई है जहां लोगों को समय पर 108 सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई है. सामाजिक कार्यकर्ता पवन रावत का कहना है कि अगर समय से एंबुलेंस मिल जाती तो विवेक की जान बचाई जा सकती थी. एंबुलेंस के अभाव में विवेक की मौत हुई है.