सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत
देहरादून। देहरादून-विकासनगर मार्ग पर जस्सोवाला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी थाना सहसपुर को देर रात 27/28 अगस्त 2024 को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सहसपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने पाया कि दोनों युवक, जो सहसपुर से हरबर्टपुर विकासनगर की ओर जा रहे थे, उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से विकासनगर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों मृतक युवक लांघा रोड, सहसपुर में एक कंपनी में कार्यरत थे और जनपद रुद्रप्रयाग के निवासी थे। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक नेगी, पुत्र विक्रम सिंह नेगी, निवासी ग्राम कांडा, जनपद रुद्रप्रयाग और 23 वर्षीय रोहित सिंह, पुत्र राकेश सिंह, निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और उनके आने पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है