श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव, श्रीगणेशजी का रानी बाग स्थित गार्गी नदी में विसर्जन कर हुआ समापन राष्ट्रीय अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण


हल्द्वानी।श्रेष्ठा बिहार कॉलोनी सवा पांच किलो मोदक भोग लगाकर, सनातन संस्कृति और धार्मिक आस्था के प्रतीक श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव, श्रीगणेशजी का रानी बाग स्थित गार्गी नदी में विसर्जन कर हुआ समापन।सात दिवसीय कार्यक्रम महाराष्ट्र से प्रारंभ होने वाला महोत्सव,श्रीगणेश चतुर्थी पर्व बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाता है।आज भारत के हर कौने में इस पावन पर्व को श्रीगणेश महोत्सव के रूप से मनाया जाता है।हिन्दू धर्म में किसी भी शुभकार्य को प्रारंभ करने से पूर्व श्री गणेशजी को पूजा जाता है।प्रचीन काल से ऐसी मान्यता है कि रिद्भी सिद्भी देवता विघ्नहर्ता सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है।उपस्थित सभी मात्रशक्तियों ने सभी देवों की पूर्ण भक्ति भाव से भजन पूजन किया तथा गंणपति जी की झांकी सजाई गई तथा सुन्दर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी, मंगलारती, मंगल मय भजनकिर्तन कर स्रोताओं का मनमोहक संकिर्तन कर मंगलटीका व भोगलगाया ।इस अवसर पर गणपति बप्पा मोर्या,अगले वर्ष तुम जल्दी आना जयेकरे के साथ पूर्ण विधिविधान से महोत्सव संपन्न हुआ।इस अवसर पर भारतरक्षा मंच जिलाध्यक्षः मीना राणा ने सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः ड़ॉ.रेनू शरण का मंगलटीका कर स्वागत किया।डॉ.रेनू ने सभी उपस्थित जन को स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया और 16 सितंबर को सभी जन को एक टेबलेट अल्वेंडाजोल खाने के लिए प्रेरित किया।तथा उत्तराखंड में डेंगू के मरीज पाये गये है।इस बाबत डेंगू से बचाव के दिशानिर्देश दिये।सेरोगेसी, सहायक प्रजनन प्रोधोगिकी के विषय पर जानकारी दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका रस्तौगी, रेखा,सुनिधी, प्रज्जवल,कुशुम,यश,योगेश, सुभाष, अलका,तथा शहर के तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे।

webtik-promo

Related Articles