विद्या भारती स्कूल पहुंचे सीएम, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

विद्या भारती स्कूल पहुंचे सीएम धामी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देहरादून में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्या भारती के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सीएम ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी होनहार छात्रों को बधाई दी. सीएम धामी ने कहा आप सभी निरंतर सफलता के नए सोपान चढ़ते जाएं, यही प्रार्थना है. सीएम धामी ने आगे कहा हमारी सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह समर्पण भाव से कार्य कर रही है.

मुफ्त पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करा रही है राज्य सरकार : CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य सरकार छात्रवृत्ति के साथ-साथ निशुल्क पाठ्यपुस्तकों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर, यह सुनिश्चित कर रही है कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो. इसके साथ ही वह अपने सपनों को साकार कर सके

webtik-promo

Related Articles