वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा नहीं रहे,हार्ट अटैक से हुआ निधन
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के लाल कुआं से इस वक्त बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा आज नहीं रहे। हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया है।
वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा को आज सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद परिजनों ने सेंचुरी के डिस्पेंसरी लेकर पहुँचे जहां अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी के नीलकंठ हॉस्पिटल में रैफर कर दिया जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों के द्वारा उपचार के दौरान हृदयगति रूकने से निधन हो गया। निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
लालकुआं नगर के वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा जी के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया है। इस दुख की घड़ी में भगवान् उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा भगवान् उनकी अत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।