लम्बे समय से फरार चल रहा वारण्टी को थाना भीमताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा* समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में मा0 न्यायालय प्राप्त एनबीडब्लू में अधिक-अधिक से कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।
आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू सत्र परीक्षण सं० 87/2020 मु0अ0सं0- 20/202 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट *बनाम हरीश चन्द्र सुयाल* पुत्र टीका राम निवासी मोहल्ला मंगलपडाव हल्द्वानी जिला नैनीताल में सुरागरसी पतारसी करते हुए *अभियुक्त हरीश चन्द्र उपरोक्त को पराक्रम डिफेन्स एकेडमी श्याम गार्डन के पास देवलचौड हल्द्वानी से गिरफ्तार* किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम
1- उपनिरीक्षक श्री रविन्द्र सिंह राणा
2- कानि0 ललित आगरी