यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव, 20 IAS के हुए तबादले; आठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

, लखनऊ: (IAS Transfer List) लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। एक दर्जन जिलों में नए डीएम की तैनाती के साथ ही 20 अफसर इधर से उधर किए गए हैं। चार जिलाधिकारियों को नए जिले में फिर से डीएम बनाया गया है। यबां देखें पूरी लिस्ट।

20 IAS Transfer

नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
IAS Anuj Singhडीएम सीतापुरडीएम मुरादाबाद
IAS Abhishek Anandडीएम चित्रकूटडीएम सीतापुर
IAS Durga Shakti Nagpalडीएम बांदाडीएम लखीमपुर खीरी
IAS Manish Bansalडीएम संभलडीएम सहारनपुर
IAS Nagendra Pratapविशेष सचिव आयुष एवं महानिदेशक आयुषडीएम बांदा
IAS Shivsharanappa GNनगर आयुक्त नगर निगम कानपुरडीएम चित्रकूट
IAS Ravish Guptaअपर महानिरीक्षक निबंधन एवं विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशनडीएम बस्ती
IAS Ajay Kumar Dwivediविशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखाडीएम श्रावस्ती
IAS Madhusudan Hulgiअपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियानडीएम कौशांबी
IAS Rajendra Pensiaविशेष सचिव नगर विकासडीएम संभल
IAS Ashish Kumarउपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरणडीएम हाथरस
IAS Medha Roopamअपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडाडीएम कासगंज
IAS Andra Vamsiडीएम बस्तीविशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन व अपर महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन
IAS Manvendra Singhडीएम मुरादाबादअपर महानिदेशक आयुष
IAS Sudha Vermaडीएम कासगंजविशेष सचिव महिला कल्याण
IAS Dr. Dinesh Chandraडीएम सहारनपुरविशेष सचिव चीनी उद्योग गन्ना विकास
IAS Mahendra Kumarडीएम लखीमपुर खीरीविशेष सचिव नगर विकास
IAS Kritika Sharmaडीएम श्रावस्तीविशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर निदेशक एसजीपीजीआइ
IAS Rajesh Kumar Raiडीएम कौशांबीविशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
IAS Archana Vermaडीएम हाथरसविशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

आठ आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (8 IPS Transfer)

शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सात जिलों के पुलिस कप्तान सहित आठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान भी शामिल हैं। बीते दिनों बरेली में एक प्लाट पर कब्जे को लेकर खुलेआम दो गुटों में हुई फायरिंग की घटना के बाद उन्हें बरेली से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पद पर तैनात किया गया है।

नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
IPS Vipin Tadaवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ
IPS Hemraj Meenaवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबादपुलिस अधीक्षक आजमगढ़
IPS Anurag Aryaपुलिस अधीक्षक आजमगढ़वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली
IPS Rohit Singh Sajwanवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर
IPS Satpalपुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद
IPS Dr Anil Kumar Secondपुलिस अधीक्षक चंदौलीपुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
IPS Aditya Lagheपुलिस अधीक्षक रेलवे आगरापुलिस अधीक्षक चंदौली
webtik-promo

Related Articles