युवा वैश्य महासभा हल्द्वानी की कार्यकरिणी बैठक हुई सम्पन्न
आगामी वर्ष की सदस्यता हेतु पारित किया सदस्यता अभियान
हल्द्वानी: आज युवा वैश्य महासभा हल्द्वानी की कार्यकारिणी बैठक (सदस्यता अभियान शुभारंभ) युवा वैश्य महासभा अध्यक्ष उमेश गुप्ता एवं महामंत्री रमेश केसरवानी के नेतृत्व में खण्डेलवाल भवन कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में सम्पन्न हुई।
बैठक में अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि युवा वैश्य महासभा का कार्यकाल समाप्ति की ओर है आगामी वर्ष की सदस्यता हेतु पारित किया गया कि सदस्यता अभियान का शुभारंभ होना है जिसका सदस्यता प्रभारी युवा वैश्य महासभा कार्यकारी अध्यक्ष अतुल जायसवाल को सर्वसम्मति से घोषित किया गया साथ ही सभी घटकों के अध्यक्षों से आग्रह किया कि अपने अपने समाज से सह प्रभारियों के नाम देकर सदस्यता अभियान में सहयोगी बनें।
- इस अवसर पर युवा वैश्य महासभा संरक्षक एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष सुशील अग्रवाल (पप्पी), मनोज जायसवाल, अग्रवाल युवा समिति अध्यक्ष विपुल अग्रवाल, महावर युवा समिति अध्यक्ष संदीप गुप्ता, युवा वैश्य महासभा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुमित केसरवानी, निशुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, पंकज अग्रवाल, कपिल अग्रहरि, आशीष केसरवानी, उदय गुप्ता, सचिन जायसवाल, बन्टी गुप्ता, नवनीत देवल, सचिन खण्डेलवाल, संतोष केसरवानी, संदीप केसरवानी, विपुल अग्रवाल, सीए लव मित्तल, अजय गुप्ता (अज्जू), संजू केसरवानी, नितिन केसरवानी, अमित वार्ष्णेय, अनुभव मित्तल आदि युवा साथियों की उपस्थिति रही।