बिना हेलमेट लगाए स्कूटी भगा रहा था किशोर, पुलिस ने अभिभावकों से वसूला 25 हजार का जुर्माना

बिना हेलमेट स्कूटी भगा रहा था किशोर

अल्मोड़ा पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए स्कूटी भगाने वाले किशोर के परिजनों से 25 हजार का जुर्माना वसूला है. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के परिजनों को बेटे को वाहन न देने की हिदायत दी है.

बिना हेलमेट लगाए स्कूटी भगा रहा था किशोर

बता दें अल्मोड़ा पुलिस बुधवार शाम को टैक्सी स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के स्कूटी दौड़ा रहे चालक को रोका. पूछताछ में पता चला कि चालक कि उम्र 15 साल है. पुलिस ने चालक के अभिभावकों को मौके पर बुलाकर एमवी एक्ट के अंतर्गत 25 हजार रुपए का कोर्ट चालान किया.

पुलिस ने अभिभावकों से वसूला 25 हजार का जुर्माना

चालान कर पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने बच्चे को वाहन न देने की हिदायत दी. पुलिस ने अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें. नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देना, दुर्घटना का कारण बन सकता है. बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको समझाएं कि जब तक आप बालिग ना हो तब तक वाहन नहीं चलाना चाहिए

webtik-promo

Related Articles