बड़ी खबर (उत्तराखंड) ग्लेशियर टूटा,देखें वीडियो।।

केदारनाथ -:चोराबाड़ी से ऊपर हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में रविवार को ग्लेशियर टूट गया। इस दौरान बर्फ का गुबार उठा और कुछ देर बाद गहरी खाई में समा गया।

मंदिर क्षेत्र में मौजूद कई यात्रियों ने इस प्राकृतिक दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है बताया जाता है कि यह अविलॉन्च गांधी सरोवर के ऊपर से खाई की ओर जाकर समा गया अलबत्ता किसी भी जानने की खबर नहीं है।

Ad
webtik-promo

Related Articles