बच्चों की लड़ाई में दो परिवारों में जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग घायल, मुकदमा दर्ज
, रुद्रपुर: सितारगंज थाना क्षेत्र में बच्चों की लड़ाई के बाद दो परिवारों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर दोनों परिवार के 17 लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस को सौंपी तहरीर में नकटपुरा निवासी एक महिला ने बताया कि बीते शाम घर के पास सड़क पर बच्चे खेलते-खेलते लड़ गए.इस दौरान उसने बच्चों को डांट फटकार कर अपने अपने घर भेज दिया. कुछ देर बाद एक परिवार के कुछ लोग लाठी डंडे लेकर बच्चे के घर में घुस गए.इस दौरान उन्होंने परिवार संग खूब अभद्रता की, जैसे-तैसे उसने परिवार को बचाया.
सुबह कुछ गांव के सम्मानित व्यक्तियों के बीच दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया. उसके बाद भी उक्त परिवार के कुछ लोग गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए घर की महिलाओं से अभद्रता करते हुए हमें दोबारा लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने लगे. इस दौरान परिवार के लोग लहूलुहान हो गए. पांच लोग जो अत्यधिक गंभीर थे, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया.जहां से उन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के 8 लोगों समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर 9 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.