पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि आज
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम धामी ने शासकीय आवास पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि आज
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि आज है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि एनडी तिवारी का जन्म नैनीताल के बलतूी गांव में 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था। नैनीताल, हल्द्वानी और बरेली में हुई।
तिवारी को हल्द्वानी से था विशेष लगाव
एनडी तिवारी का हल्द्वानी से रहा विशेष लगाव था। आपको बता दें एनडी तिवारी की प्राथमिक शिक्षा हल्द्वानी से शुरू हुई थी। एनडी तिवारी ने 1951-52 में पहला चुनाव यहीं से लड़ा था औऱ नैनीताल सीट से सोशलिस्ट पार्टी के विधायक बने थे। धौलाखेड़ा में माता चन्द्रावती के नाम पर स्कूल की स्थापना की थी और पत्नी के नाम सुशीला तिवारी अस्पताल की नीव भी रखी थी।