पुलिस जवानों के मानवीय कृत्य से खुश हुए एसएसपी नैनीताल, उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस टीम का किया सम्मान

गरमपानी: बीते रोज खैरना गरमपानी बाज़ार में मीनाक्षी निवासी धनियाकोट का एक पिट्ठू बेग जिसमें उनका ज़रूरी सामान एवं 2 मंगलसूत्र सोने के ,01 नथ सोने की ,01 मांग टिक्का सोने का 01 जोड़ी झुमके सोने के थे जिनकी कुल अनुमानित क़ीमत 450000/-रुपए* (चार लाख पचास हज़ार रुपये) जिसे उक्त महिला द्वारा चौराहे पर वाहन का इंतज़ार करते हुए रखा गया था, वाहन पकड़ने की जल्दी में भूलवश किसी अन्य व्यक्ति का बैग उठा लिया और अपने गंतव्य को चल दिये तथा उक्त महिला का बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना समझ कर ले गया।

जब महिला को एहसास हुआ कि उसने किसी और का बैग उठा लिया है। मायूस होकर खैरना/भवाली पुलिस को सूचित करने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयासों से भवाली व बेतालघाट पुलिस टीम द्वारा खोये बैग ढूंढ़ कर साढे चार लाख रुपये के सोने से भरे आभूषणों का बैग महिला को व 20,000 रुपये नगदी से भरा बैग असली मालिक को सुपुर्द किया गया।

पुलिस जवानों द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही व मानवीय कृत्य को देखते हुए हुए प्रहलाद मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी खैरना, का0 जगदीश धामी चौकी खैरना, उ0 नि0 हरि राम थाना बेतालघाट, हो0गा0 कपिल बधुडी थाना बेतालघाट को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

webtik-promo

Related Articles