पं भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह नामित, कूटा ने दी बधाई
नैनीताल: नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार और नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह को पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरुस्कार हेतु नामित किया गया है। पुरुस्कार चयन समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।
वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह को पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने खुशी व्यक्त की। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दें पुरुस्कार समारोह 19 मई 2024 को लैंसडाउन उत्तराखंड में आयोजित होगा। उन्हें यह पुरस्कार प्रोफेसर शेखर पाठक के हाथों से दिया जायेगा।
कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, प्रो नीलू लोधियाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ दीपिका गोस्वामी, प्रो अनिल बिष्ट, डॉ उमंग सैनी, डॉ पैनी जोशी, डॉ सीमा चौहान , डॉ दीपिका पंत, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ युगल जोशी, ने खुशी व्यक्त की।