नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने गौलापार में श्री राम आदर्श रामलीला में मुख्य राम सेवक के रूप में रहे उपस्थित

नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने गौलापार में श्री राम आदर्श रामलीला देवला तल्ला कुवरपुर गौलापार,श्री नर्मदेश्वर महादेव आदर्श रामलीला किशनपुर गौलापार ,महंत श्री मंगल गिरी आदर्श रामलीला लछमपुर गौलापार में मुख्य राम सेवक के रूप में उपस्थित रहें सांसद ने सभी रामलीला मंच पर भगवान राम के मर्यादित् जीवन के बारे में प्रकाश डाला रामलीला में उपस्थिति देने कि बाद सांसद रात्रि 12 बजे बागजाला देवी मन्दिर में चल रहें माता के जागरण में पहुँचे रात्रि 12 सांसद को मन्दिर में देख स्थानीय ग्राम वाशियो में काफ़ी उत्साह दिखा ग्राम वाशियों ने कहा अमूमन चुनाव के समय नेता रात्रि में दिखाई देते है पर नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट रात्रि में 1 बजे तक जानता के बीच है यह बहुत सराहनीय है साथ में भाजपा मण्डलअध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल, त्रिलोक नौला,बालमबिष्ट,कमलेश सम्मल,भूपेन्द्र बिष्ट,हेमू परगाई,जगदीश नौला,भागवत फ़र्तियाल,सोनू पोडियाल,जीवन पलड़िया,महेंद्र बिष्ट,दीवान सम्मल,प्रकाश पाण्डे,प्रकाश बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहें।

webtik-promo

Related Articles