निम के पर्वतारोहियों ने लक्ष्य से पहले 11 अनाम चोटियों पर किया आरोहण, खुशी की लहर


उत्तरकाशी: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के 22 सदस्यीय दल ने निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही माणा क्षेत्र की 11 अनाम व अनारोहित चोटियों पर आरोहण का अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है. दल ने 15 अगस्त तक इन 11 अनाम व अनारोहित चोटियों पर आरोहण का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसे दल ने 21 दिन पूर्व 25 जुलाई को हासिल कर लिया.
समय से पहले किया आरोहण
निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल चमोली जनपद की 11 अनाम व अनारोहित चोटियों के आरोहण का अभियान 1 जुलाई को शुरू हुआ था. जिसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 6 जुलाई को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया था. निम के प्रधानाचार्य कर्नल भदौरिया ने बताया कि दल का लक्ष्य 15 अगस्त तक सभी 11 अनाम व अनारोहित चोटियों का आरोहण करना था. लेकिन दल ने इस अभियान को 21 दिन पूर्व ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
दिवंगत पर्वतारोहियों के नाम पर रखा जाएगा नाम
बताया कि जिन पर्वत चोटियों का आरोहण किया गया है, उनमें से 6 की ऊंचाई 6 हजार मीटर से अधिक है. वहीं, 4 की 5900 मीटर है तथा एक 5800 मीटर ऊंचा है. बताया कि इन अनाम व अनारोहित चोटियों का नामकरण वर्ष 2022 में हुए द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे में दिवंगत उत्तराखंड के 11 पर्वतारोहियों के नाम पर किया जाएगा. नामकरण के लिए संस्थान की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. बताया कि इस साहसिक प्रयास से न केवल पर्वतारोहण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान होगा, बल्कि यह नई पीढ़ी के पर्वतारोहियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत होगा.

webtik-promo

Related Articles