नगर निगम हल्द्वानी – काठगोदाम के सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के अन्तर्गत क्षेत्र स्तरीय संघ के गठन हेतु बैठक का हुआ आयोजन

आज दिनाँक 09/07/2024 को नगर निगम हल्द्वानी – काठगोदाम के सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के अन्तर्गत क्षेत्र स्तरीय संघ के गठन हेतु नगर आयुक्त श्री विशाल मिश्रा जी को अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पीलीकोठणे क्षेत्र (बार्ड 50) के 16 गठित स्वरासहायता समूहों को मिलाकर एक क्षेत्र स्तरीय संघ का गठन किया या रहा है जिनका सह‌कारिता के अन्तर्गत पंजीकरण करने के उपरान्त विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ-२ 50 हजार रुपये का रिवाल्विंग कंड़ भी दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित सय सहायता समूह की अहिलाओ को संबोधित करते हुए कहा की महिलाओ को आत्मनिर्भर वनने हेतु नवाचारी प्रयोग करने आवश्यक है जिससे आजीविका में वृद्धि की जा सके। उन्होंने स्वय सहायता समूह •को आजीविका के साथ २ पारान्परिक संस्कृति को चचाये रखने तथा संस्कृति के विकास के साथ उससे अपनी आजीविका सुबार का आध्यम वनाने हेड प्रयास करने को कहा गया। साथ ही उन्होने सिटिभिशन मैनेजर को निर्देशित किया कि पारस्परिक कार्यों से सम्बधित पुस्तिका का निर्माण कर स्वय सहायता समूहोने के द्वारा बनाये जार हे उत्पादो एवं कार्यों का प्रचार प्रसार करे। कार्यक्रम में उपकार आयुत कारणल श्री बुसार सैनी, वशिष्ट नगर स्वास्थय अधिकारी डाण्मनोज ए० डी० सीन ओ० श्रीमती बुलसी दुदियान, सहायक ती लेखाधिकारी भी गणेश भह सी०एम०एम० डॉ० आईपीपन्त रजनी अर्चना सहित 10 स्क्वय सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।

webtik-promo

Related Articles