देशी शराब के 56 पव्वों के साथ काठगोदाम थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार
देशी शराब के 56 पव्वों के साथ काठगोदाम थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में सुल्तान नगरी कालीचौड़ मंदिर गेट के पास बीते बुधवार की रात पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को गश्त के दौरान यहां से करीब 200 मीटर आगे पैराफिट पर एक लड़का सफेद कट्टे के साथ खडा मिला। पूछताछ पर उसने ऑटो चालक के यहां पर उतारने की बात कही। संदेह होने पर पुलिस के तलाशी लेने से पहले युवक भागने लगा। पकड़कर तलाशी लेने पर पर युवक के पास से 56 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान राहुल पुत्र हरीश निवासी खेड़ा गौलापार मूल निवासी बगवालीपोखर रानीखेत के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाब आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।