दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में बीजेपी ने की तोड़-फोड़, आप मंत्री आतिशी ने लगाया आरोप

AAP minister Atishi accused BJP

AAP minister Atishi accused BJP

राजधानी दिल्ली में आप सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में बीजेपी ने तोड़ फोड़ की है। उन्होनें कहा कि साउथ दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी बीजेपी के गुंडों को लेकर छतरपुर के दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पहुंचे, इन्होनें वहां जमकर तोड़-फोड़ की। उन्होनें कहा कि हमने इसका वीडियो दिल्ली पुलिस को दे दिया है। वहीं उन्होनें कहा कि अब देखना होगा कि क्या एलडी के अधीन आती दिल्ली पुलिस बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर करेगी?

दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर का वीडियो भी सामने आया है। जल संकट के बीच लोगों का गुस्सा फूट गया है और दिल्ली जलबोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई। प्रदर्शनकारी लोगों ने जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव किया।

पाइपलाइन्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि बीजेपी की साजिश का दूसरा कदम ये है कि जितना भी पानी दिल्ली के WATER TREATMENT PLANT उत्पादित करते हैं, उतना पानी पाइपलाइन के जरिए आगे भेजा जाता है। अब इन पाइपलाइन्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बीजेपी के नेता कैसे टूटी पाइपलाइन के आगे पहुंच जाते हैं। फोटो किल्क कराते हैं।

इस पाइपलाइन को जानबूझकर तोड़ा गया?

आतिशी ने सवाल उठाया कि इस पाइपलाइन को जानबूझकर तोड़ा गया? यह खुद तो नहीं होगा। यह भी साजिश का हिस्सा है। दिल्ली इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रही है। इस मुश्किल समय में दिल्ली वालों को बीजेपी ने परेशान कर रखा है। बीजेपी दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रच रही है। इस साजिश के तीन हिस्से हैं जिसमें पहला हिस्सा हरियाणा की बीजेपी सरकार से  दिल्ली के हक का पानी रुकवाना है, जिस वजह से वजीराबाद WATER TREATMENT PLANT पर एक बूंद पानी नहीं बचा है।

webtik-promo

Related Articles