तीन नशे के सौदागर गिरफ्तार, 9 लाख की नकदी और प्रतिबंधित गोलियां बरामद
किच्छा। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अपने अभियान को एक और बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ाया है। किच्छा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2000 से अधिक नशीली गोलियां और लगभग 9 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस की उस पैदल गश्त के दौरान की गई, जो आगामी त्योहारी सीजन में सुरक्षा सुनिश्चित करने और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। किच्छा रेलवे स्टेशन से बंदिया भट्टा की ओर गश्त कर रही पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि बंदिया भट्टा इलाके के एक घर में नशीली गोलियों का व्यापार हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और घर में छापेमारी की।
मौके पर मौजूद तीन तस्करो को नशीली गोलियां बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली और आरोपियों के पास से लगभग 2000 नशीली गोलियां बरामद कीं, जिनमें Alprazolam, Buprenorphine, और Clonazepam जैसी प्रतिबंधित दवाइयां शामिल हैं। साथ ही, नशे की गोलियों से कमाए गए लगभग 9 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ये नशे की गोलियां गाजियाबाद से लाते थे और स्थानीय युवाओं को बेचते थे। इस छापेमारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के तहत किया गया।