डोईवाला के माजरी में ट्रक का एक्सीडेंट,देर तक ट्रक में फंसा रहा घायल ड्राइवर



देहरादून । डोईवाला के माजरी ग्रांट क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया इस ट्रक का ड्राइवर इस दुर्घटना में घायल हुआ है जिसे हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया गया है
रात 3 बजे हुआ एक्सीडेंट
यह एक्सीडेंट बीती रात/सुबह लगभग 3 बजे डोईवाला के माजरी में हुआ
हरिद्वार की दिशा से सीमेंट का एक ट्रक संख्या UK17 CA 3597 डोईवाला की ओर आ रहा था
तभी यह ट्रक उसके आगे चल रहे वाहन से जा टकराया
यह एक्सीडेंट माजरी चौक पर हुआ है
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर
बाहर निकालने की कोशिशों के बीच ड्राइवर
लगभग 45 मिनट तक ट्रक में फंसा रहा
जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट की वजह से ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
इन्हीं क्षतिग्रस्त हिस्सों के बीच ट्रक ड्राइवर फंस गया
मौके पर जमा लोगों के द्वारा ड्राइवर को निकालने की तमाम कोशिशें काम न आयी
ड्राइवर दर्द से तड़पता हुआ ट्रक में ही फंसा रहा
दूसरे वाहन ने की मदद
जब लोगों के द्वारा प्रयास करने पर भी ड्राइवर को बाहर नही निकाला जा सका
तब दुर्घटनस्थल पर एक अन्य ट्रक की मदद से रस्सियों के सहारे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के हिस्सों को बाहर खींचा गया
ऐसा करने पर जगह बनने पर घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया
ड्राइवर के दोनों पैर टूटे
जानकारी के अनुसार इस ट्रक को 23 वर्षीय सलमान नाम का ड्राइवर चला रहा था
सलमान हरिद्वार के नसीरपुर गांव का रहने वाला है
इस दुर्घटना में ड्राइवर के दोनों की हड्डियां टूट गयी हैं
इसके अलावा शरीर पर अन्य चोटें भी बतायी जा रही है
दुघ्टनास्थल से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस डोईवाला के माध्यम से घायल ड्राइवर को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया
जहां उसका इलाज चल रहा है

webtik-promo

Related Articles