ट्रेन की पटरी के किनारे मिला लालकुआं के नीरज का शव, इलाके में सनसनी


हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गोला बायपास रोड के इलाके में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने रेलवे पटरी के किनारे अज्ञात युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर बनभूलपुरा क्षेत्र के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने यहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। साथ ही मृतक की शिनाख़्त के बाद परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान नीरज जोशी पुत्र मुरली मनोहर निवासी मोटाहल्दू लाल कुआं के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर जांच से अनुमान लगाया जा रहा है की हो सकता है युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हुई हो या ट्रेन की चपेट में आने से भी हादसा हो सकता है।

webtik-promo

Related Articles