जौलीग्रांट अस्पताल पहुंच सीएम योगी ने जाना अपनी मां का हाल, परिजनों से स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपनी माता का हाल जाना। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहां मौजूद रहे। माता का हाल जानने के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।
सीएम योगी ने जाना अपनी मां का हाल
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे और अपनी मां सावित्री देवी का हाल चाल जाना। इसके बाद उन्होंने परिजनों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली। बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी की मां सावित्री देवी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों से स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
लगभग घंटे भर सीएम योगी हिमालयन हॉस्पिटल में अपनी मां के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने मां के स्वास्थ्य के बारे में परिजनों से जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती अपनी माता सावित्री देवी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।