चोरगलिया। स्वतंत्रता दिवस पर चोरगलिया निवासी कमल कुमार ने 30 kmदौड़ चोरगलिया से गोलापार


गोलापार से चोरगलिया तक 2घंटे 50mमें पूरा कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल,चोरगलिया थानाध्यक्ष भुवन राणा , ललीत प्रसाद आर्या,ललित आर्य और TR बगरेठा (इंस्फेक्टर) व ग्रामीणों की मौजूदगी में इस दौड़ को सुरु किया गया।
इस अवसर पर कमल ने कहा कि फिट रहने और नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के उद्देश्य से दौड़ लगाकर उन्होंने जागरूक करने का फैसला किया।

webtik-promo

Related Articles