चालान के डर से युवक ने बाइक पर लगाई थी फोल्डिंग नम्बर प्लेट, पुलिस ने सिखाया सबक
पिथौरागढ़ में एक युवक को बाइक में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाकर घूमना भारी पड़ गया. डीडीहाट पुलिस ने युवक का चालान कर उसकी बाइक को सीज कर दिया. बता दें पुलिस पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है.
थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चैकिंग अभियान चलाए हुए है. चेकिंग के दौरान एक बाईक सवार व्यक्ति को रोका तो उक्त वाहन चालक द्वारा ऑनलाइन चालान की डर से बाईक की नम्बर प्लेट को फोल्ड कर अन्दर की तरफ छुपाया हुआ था. जिसे जब चाहे दिखा दो जब चाहे छिपा दो.
युवक का चालान कर बाईक की सीज
पुलिस ने युवक से बाइक के कागजात मांगें तो युवक के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस और ना ही बाइक के डाक्यूमेंट्स. पुलिस ने बाइक चालक संजय सिंह कन्याल का संदिग्ध गतिविधि में शामिल होने की आशंका को देखते हुए एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर वाहन को सीज कर दिया.