चंपावत में बाइक समेत खाई में गिरा युवक, जिंदगी और मौत से जूझ रहा नाथ सिंह


चंपावत: पहाड़ों पर लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चंपावत के सीमांत तल्लादेश का है. जहां मंच क्षेत्र में एक युवक बाइक समेत खाई में गिर गया. हादसे में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को रात में ही चंपावत जिला अस्पताल लाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बीती 20 जुलाई की देर शाम बजे नाथ सिंह (उम्र 26 वर्ष) अपने पिता जगत सिंह को लेने मंच से रमैला जा रहा था. इसी बीच रमैला के पास बंतोला गांव में खस्ताहाल और संकरी सड़क पर नाथ सिंह की बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वो बाइक समेत करीब 70 मीटर नीचे लुढ़क गया. जिसकी वजह से नाथ सिंह को गहरी चोटें लगी है. उधर, ग्रामीणों को बाइक गिरने की सूचना मिली.

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल नाथ सिंह को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नाथ सिंह को एंबुलेंस के जरिए चंपावत जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल, घायल नाथ सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार अपनी निगरानी में इलाज कर रहे हैं.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से सड़क की स्थिति बेहद खराब है. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. उनका कहना है कि आए दिन खस्ताहाल सड़क की वजह से हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोग चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने की मांग उठाई है

webtik-promo

Related Articles