गदरपुर में व्यापारियों ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन में विधायक अरविंद पांडे हुए शामिल


भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आज व्यापारियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में विधायक अरविंद पांडेय में शामिल हुए.


बांग्लादेश में बदलते सियासी हालात के बीच हिंदुओं के खिलाफ व्यापक हिंसा देखने को मिली है. जिसके विरोध में आज उधम सिंह नगर के गदरपुर में भी प्रदर्शन देखने को मिला. व्यापारियों ने गदरपुर के सती मठ मंदिर से सनातन धर्म मंदिर तक मुख्य बाजार से होते हुए एक विरोध मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे.

गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय भी रहे शामिल
गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार चिंतित है. लगातार सरकार प्रयास कर रही है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार ना हो. इस दौरान गदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि गदरपुर में आज दो घंटे के लिए बाजार बंद किया है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार उचित कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है

webtik-promo

Related Articles