खटीमा-मझोला हाइवे के एक साल से हाल बदहाल,जनता के लिए जी का जंजाल बना खटीमा-मझोला हाइवे

सीएम धामी लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों का दे रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो इन निर्देशों के पालन ना होने की गवाही दे रही हैं। खटीमा-मझोला हाइवे बीते एक साल से जर्जर स्थिति में है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है इस बात का अंदाजा लगाना अब मुश्किल हो गया है। खटीमा से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का लगभग 15 किलोमीटर का पैच बुरी तरह जर्जर हो चुका है। इस सड़क मार्ग से जुड़ने वाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों को मुख्य नगर खटीमा आने के लिए रोजाना खांसी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं।

Khatima-Majhola Highway
जर्जर सड़क

ग्रामीणों का कहना है कि वो शासन-प्रशासन से कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी सुनवाई किसी स्तर पर नहीं हो रही है। सड़क से गुजरने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि अगर वो सुबह घर से निकलते हैं तो शाम को वो सकुशल घर पहुंचेंगे इस बात का उन्हें विश्वास नहीं रहता है। सड़क की स्थिति से परेशान स्थानीय लोग शासन प्रशासन से जल्द इस सड़क को नए सिरे से बनाने की भी मांग कर रहे हैं।

Khatima-Majhola Highway

सड़क के जर्जर होने पर अधिकारी बोले ये

इस सड़क के लंबे समय से जर्जर होने के बारे में जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो लोक निर्माण विभाग खटीमा के सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2018 में इस सड़क को राजमार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग किए जाने की घोषणा हो चुकी है। जबकि अप्रैल 2024 को खटीमा-मझोला सड़क मार्ग एनएच को हस्तांतरित भी किया जा चुका है। अब इसके निर्माण की कार्यवाही एनएच विभाग द्वारा ही की जाएगी

webtik-promo

Related Articles