कुमाऊं एसटीएफ के जांबाज देहरादून में होंगे सम्मानित

एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट के 6 अधिकारी /कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर देहरादून में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस मेडल प्रदान किया जाएगा
यह कार्य निम्नलिखित प्रकार से है

  1. बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा
  2. . हरिद्वार में दो हाथी दांत बरामद
  3. चंपावत में दो लेपर्ड की खाल बरामद
  4. दिनेशपुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
  5. खटीमा में 1 किलो से ज्यादा smeck की रिकॉर्ड बरामद की
  6. फूल भट्ट क्षेत्र से एक ट्रक से रिकॉर्ड 3 कुंतल डोडा और साडे 5 किलो अफीम की बरामद की
  7. जनपद चमोली से 4 भालू की पित्त की बरामद की

ये होंगे सम्मानित

एम0पी0 सिंह, निरीक्षक ना0पु0 एसटीएफ ।

  • विपिन जोशी, उप निरीक्षक ना०पु०,
    एसटीएफ।
    के0जी0 मठपाल, उप निरीक्षक ना0पु0, एसटीएफ।
  • प्रकाश भगत, अपर उप निरीक्षक ना0पु0, एसटीएफ।
  • जगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी, एसटीएफ। • गुरवन्त सिंह, आरक्षी ना०पु०, एसटीएफ
webtik-promo

Related Articles