कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़-एक को लगी गोली अन्य फरार

रुड़की। शुक्रवार देर रात्रि में कार सवार चार बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बाकी मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

देर रात थाना झबरेड़ा पुलिस चेकिंग पर थी तभी एक सेंट्रो कर से आ रहे चार लोगों को पुलिस ने झबरेड़ा मंगलौर पटरी पर रोका। लेकिन कार सवार जब नही रुके और पुलिस पर फायर कर दिया। मुठभेड में एक बदमाश बोलर पुत्र तालिब निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे

उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके तीन साथी मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश जारी है। एसपी देहात, सीओ रुड़की समेत पुलिस के आला अधिकारीगण द्वारा मौके एवं रुड़की सिविल अस्पताल जाकर मामले की जानकारी की गई। बताया गया है कि बदमाश जानवर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं फरार बदमाशों में इमरान और रिजवान रुड़की दिल्ली रोड के रहने वाले हैं। एक आरोपी गुलबहार मुजफ्फरनगर निवासी है।

Ad
webtik-promo

Related Articles