उत्तराखंड में 2 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, प्रत्याशियों का भाग्य तय कर रहे हैं वोटर

, चमोली: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में आज उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही बसपा भी मैदान में है. यहां आज तक बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीत हासिल करते रहे हैं. इस बार बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है, वो बसपा छोड़कर ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
चमोली डीएम ने कुंड कॉलोनी में किया मतदान
चमोली के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आदर्श दिव्यांग मतदेय स्थल कुंड कॉलोनी में अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बूथ पर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने ब्राह्मण थाला में डाला वोट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी बदरीनाथ विधानसभा सीट पर वोट डाला. महेंद्र भट्ट ने अपने गांव ब्राह्मण थाला में अपना मतदान किया.
मंगलौर सीट पर सुबह 9 बजे तक 8.74% हुआ मतदान
हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह 9 बजे तक एक घंटे में मंगलौर सीट पर 8.74% मतदान हुआ है.
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 7.62 प्रतिशत हुआ मतदान
चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग धीरे-धीरे वोट डालने पहुंच रहे हैं. पहले एक घंटे में 9.00 बजे तक 7.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बदरीनाथ सीट के पपडियाणा पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में उत्साह
चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट के सबसे अधिक मतदाता वाले बूथ पपडियाणा में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. इस बूथ पर सबसे अधिक 1175 मतदाता पंजीकृत हैं.
मंगलौर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी
उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान जारी है. मंगलौर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा गया है.विधानसभा क्षेत्र के सभी 132 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है.
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा उत्साह
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. प्रशासन ने जनता से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग करने की अपील की है. बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी 210 बूथों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. चुनाव अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की है और मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदाता भी मतदान में जोश दिखा रहे हैं. 107 साल के मतदान ने घुड़साल मतदान केंद्र पर वोट डाला.
बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शुरू
बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. मंगलौर सीट पर बसपा के टिकट पर उबेदुर्रहमान चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस से मंगलौर सीट पर काजी और बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है. बीजेपी की ओर से मंगलौर में करतार सिंह भड़ाना और बदरीनाथ सीट पर राजेंद्र भंडारी मैदान में हैं.
मंगलौर सीट 4 बार जीत चुकी बसपा
उत्तराखंड राज्य 9 नवंबर 2000 को बना था. 2002 में राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे. तबसे उत्तराखंड में 5 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इन पांच चुनावों में 4 बार मंगलौर से बसपा प्रत्याशी जीते हैं. सिर्फ एक बार कांग्रेस प्रत्याशी मंगलौर सीट जीत सका है. बीजेपी के हाथ आज तक मंगलौर विधानसभा सीट पर खाली रहे हैं

